1-ऑफिस के किसी कोने में बैठकर
चुपके चुपके से इस टॉनिक का सेवन करते लोगो को आप अक्सर देंख सकते हैं।
2-अक्सर बॉस टाइप लोग चलते फिरते इस टॉनिक का सेवन कर लेते हैं।
3-1-2 के बीच का समय यानि लंच के टाइम लोग अक्सर खाना खाने के बजाय इसी टॉनिक का सेवन करके तरो-ताजा महसूस करते हैं।
4-गाड़ी चलाते चलाते भी अक्सर इस टॉनिक का सेवन किया जा सकता है। इसी के चक्कर में अक्सर एक्सीडेंट भी हो जाता है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता ही है।
5-अक्सर बस पर लोग इसी लिए यात्रा करते हैं। वहां पर इस टॉनिक को लेने के साथ वो महसूस भी करते हैं।
6-बस अड्डे पर ये टॉनिक और सामानों के साथ खूब मिलता है।
नोट- अब तो आप समझ ही गये होगे कि ये और कहां कहां मिलता होगा। लो भईयां फ्री में ही तो मिलता है लेकिन संभल के।
2 comments:
:)
बहुत फ़ायदे हैं इस आई टॉनिक के, जहां नज़र जाती है वहीं मिल जाता है!! और हां इस टॉनिक की अधिकता से कोई रोग भी नही होता!!
Post a Comment